Varanasi :पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल(Varanasi Police) की अध्यक्षता में गुरुवार को यातायात लाइन स्थित सभागार में जनपद के पुलिस पेंशनर्स के साथ एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनर्स को पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया।

गोष्ठी के दौरान पुलिस आयुक्त ने पेंशनर्स की विभिन्न वित्तीय, तकनीकी एवं व्यक्तिगत समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित एवं संवेदनशील निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से पेंशन विसंगतियों, चिकित्सा प्रतिपूर्ति व अन्य भुगतान संबंधी अड़चनों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का आदेश दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनर्स को साइबर अपराध और ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहने की सलाह दी गई। उन्हें बताया गया कि किस तरह से साइबर ठग पेंशनर्स को निशाना बनाते हैं और उनसे सावधानी बरतने के उपायों की जानकारी साझा की गई।

पुलिस आयुक्त ने आदेश दिया कि थाना क्षेत्र में निवास कर रहे पेंशनर्स से वहां तैनात पुलिसकर्मी नियमित संवाद बनाए रखें, ताकि उनकी समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही त्वरित रूप से हल किया जा सके।

गोष्ठी में अपर पुलिस आयुक्त (Headquarters and Law and Order) एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (Crime) राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (Headquarters) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस आयुक्त (Protocol) समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
