काशी में रातभर पुलिस सतर्क, 81 हॉटस्पॉट पर तैनात होंगे 162 पुलिसकर्मी

वाराणसी। ठंड के दिनों में बढ़ने वाली चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए काशी कमिश्नरेट के वरुणा जोन में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। बीते तीन वर्षों के अपराध आंकड़ों के आधार पर नौ थाना क्षेत्रों में 81 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां बुधवार रात से विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इन हॉटस्पॉट्स पर रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक वायरलेस सेट से लैस दो-दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 162 पुलिसकर्मियों की इस टीम की मॉनीटरिंग एसीपी से लेकर डीसीपी स्तर के राजपत्रित अधिकारी करेंगे, जो रोजाना इन स्थानों की चेकिंग करेंगे।

GIS तकनीक से बनाई गई सुरक्षा रणनीति

रोहनिया, मंडुवाडीह, लोहता, कैंट, लालपुर पांडेयपुर, शिवपुर, सारनाथ, चौबेपुर और चोलापुर थाना क्षेत्रों में जीआईएस तकनीक की मदद से अपराध-प्रवण स्थानों का डिजिटल नक्शा तैयार किया गया है। इन स्थानों पर पुलिसकर्मी रातभर गश्त करेंगे। साथ ही, शहर के एंट्री पॉइंट्स पर बैरियर लगाकर जांच की जाएगी। प्रमुख चौराहों और तिराहों पर भी अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, चोरी की घटनाएं सबसे ज्यादा रात 2 बजे से 4 बजे के बीच होती हैं। इस समयावधि में हाईवे और रिंग रोड के किनारे स्थित थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। वरुणा जोन की पुलिस सिविल ड्रेस में टू व्हीलर और ऑटो पर गश्त करेगी। इनका मुख्य फोकस बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों और दूसरे जिलों या प्रदेशों से आने वाले संदिग्ध वाहनों पर रहेगा।

Ad 1

एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि इस कवायद का उद्देश्य ठंड के मौसम में चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं को रोकना है। पुलिसकर्मियों की सतर्कता सुनिश्चित करने के लिए एक राजपत्रित अधिकारी रोजाना सभी 81 हॉटस्पॉट्स का निरीक्षण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *