Varanasi Police Encounter : बड़ागांव इलाके में वाराणसी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

Varanasi Police Encounter : बड़ागांव थाना क्षेत्र के पूरबपुर पोखरे के पास रविवार सुबह पुलिस और शातिर अपराधियों के बीच मुठभेड़ (Varanasi Police Encounter) हो गई। यह कार्रवाई एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जब उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश अहरक गांव में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सूचना पर सक्रिय हुई टीम ने इलाके में बैरिकेडिंग कर जांच शुरू की। इसी दौरान सातों महुआ की दिशा से एक बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे बाइक मोड़कर भागने लगे और पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

Varanasi Police Encounter : बड़ागांव इलाके में वाराणसी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार Varanasi Police Encounter : बड़ागांव इलाके में वाराणसी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

Varanasi Police Encounter : जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल

पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान विकास यादव निवासी घोघवा रामपुर, थाना खानपुर (गाजीपुर) और गोलू उर्फ आशीष निवासी लठवा, थाना चौबेपुर (वाराणसी) के रूप में हुई है। इनके पास से तमंचा भी बरामद किया गया है।

डीसीपी ने दी जानकारी

घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार, एडीसीपी गोमती और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने बताया कि यह दोनों आरोपी 9 मार्च को अहरक क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी से हुई लूटपाट और फायरिंग की वारदात में शामिल थे। उस दिन तीन बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप पर धावा बोला था और कारोबारी विकास (24) तथा उनके पिता सियाराम (43) को गोली मार दी थी। बदमाश 22 हजार रुपये नकद और चांदी के गहने लेकर फरार हो गए थे।

पुलिस को पहले से थी सूचना

डीसीपी प्रमोद कुमार के अनुसार, घटना के बाद से ही एसओजी और बड़ागांव पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। टीम को यह इनपुट मिला था कि वही गिरोह अहरक क्षेत्र में दोबारा वारदात की योजना बना रहा है। इसी इनपुट पर पुलिस पहले से सतर्क थी और शनिवार सुबह त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली।

जांच जारी, अन्य साथियों की तलाश

फिलहाल पुलिस घायलों का बयान लेने के साथ ही मामले की विस्तृत जांच कर रही है। इनके अन्य साथियों की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस गैंग के अन्य सदस्य भी गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *