Varanasi : कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस लाइन परिसर (Varanasi Police) में ‘मुख्य आरक्षी उन्नत कोर्स’(Head Constable Advanced Course) का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 265 महिला मुख्य आरक्षियों के 30 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को भव्य समारोह के साथ हुआ। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके अनुशासन, सेवा-भावना व कार्यदक्षता की सराहना की।
समापन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या और ‘बड़ा खाना’ (Community dinner) में प्रशिक्षुओं ने गीत-संगीत, नृत्य और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी महिला आरक्षियों के साथ भोजन कर आपसी संवाद व प्रशिक्षण अनुभव साझा किए।

इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में महिला आरक्षियों को शारीरिक दक्षता,विधिक प्रावधानों की जानकारी,अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा व सेवा भावना जैसी सॉफ्ट स्किल्स का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
-मुख्य आरक्षी उन्नति कोर्स परीक्षा:
- प्रथम स्थान: अनिता चतुर्वेदी
- द्वितीय स्थान: बिंदु सिंह
-बैडमिंटन प्रतियोगिता:
- प्रथम स्थान: वंदना अग्निहोत्री एवं किरण
- द्वितीय स्थान: रामा शर्मा एवं ज्योति
-1.5 किमी दौड़:
- प्रथम स्थान: कल्पना देवी
- द्वितीय स्थान: सुधा यादव
-मेस प्रबंधन प्रतियोगिता:
- प्रथम स्थान: सरिता यादव
- द्वितीय स्थान: कुसुमलता भदौरिया

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि महिला पुलिसकर्मी आज हर मोर्चे पर मजबूती से डटी हैं। प्रशिक्षण में दिखाई गई उनकी लगन, अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना प्रेरणादायक है। यह सम्मान सिर्फ पुरस्कार नहीं, बल्कि समाज और विभाग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

इस समारोह में कमिश्नरेट वाराणसी के सभी राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे और प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया।