Varanasi Police Officer Transfer Farewell : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा मंगलवार को पुलिस उपायुक्त यातायात हृदेश कुमार और जनसंपर्क अधिकारी उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह के स्थानांतरण (Varanasi Police Officer Transfer Farewell) पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त ने दोनों अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Varanasi Police Officer Transfer Farewell : कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासनप्रियता की सराहना
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हृदेश कुमार और अर्जुन सिंह ने अपने कार्यकाल में कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाईं। उन्होंने विश्वास जताया कि अपने नए कार्यक्षेत्र में भी दोनों अधिकारी अपनी मेहनत और ईमानदारी से सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक, सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। विदाई समारोह के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्थानांतरित अधिकारियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं।