Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर वाराणसी पुलिस(Varanasi Police) ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कार्यक्रम स्थल मेहंदीगंज पर व्यापक ब्रीफिंग की। इसके बाद सुरक्षा अभ्यास (Grand Rehearsal) भी किया गया।

इस अवसर पर कानून-व्यवस्था, यातायात, भीड़ नियंत्रण और तकनीकी निगरानी जैसे हर पहलू पर विस्तृत चर्चा कर 13-सूत्रीय दिशानिर्देश जारी किए गए।

सुरक्षा के मुख्य निर्देश और प्रोटोकॉल :-
- ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी अच्छे टर्न-आउट में, आई-कार्ड और ड्यूटी कार्ड अनिवार्य।
- मोबाइल फोन का प्रयोग ड्यूटी प्वाइंट पर प्रतिबंधित, वीडियो/फोटो लेना सख्त मना।
- वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल और मार्ग ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित, ड्रोन व अन्य उड़ने वाली वस्तुएं प्रतिबंधित।
- रूट डायवर्जन प्लान प्रभावी, वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाएगा।
- भीड़ नियंत्रण हेतु रस्सों व लाउड हेलर/पीए सिस्टम का प्रयोग आवश्यक।
- रूफ टॉप ड्यूटी, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से 24×7 निगरानी।
- महिलाओं की चेकिंग केवल महिला पुलिस कर्मियों द्वारा।
- कार्यक्रम स्थल पर बिना चेकिंग-फ्रिक्सिंग किसी को प्रवेश नहीं।
- सभी प्रभारी अधिकारी अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर स्थानीय फोर्स को मौके पर ब्रीफ करें।
- सुरक्षा गैजेट्स का समुचित उपयोग करते हुए शंकास्पद गतिविधियों पर नजर रखें।
- कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही भीड़ का संयमित निकास सुनिश्चित करें।

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि वीवीआईपी सुरक्षा(VVIP Security) में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर पुलिसकर्मी पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करे।
इस ब्रीफिंग और ग्रैंड रिहर्सल में वाराणसी कमिश्नरेट, बाहरी जनपदों, पीएसी, अर्धसैनिक बलों सहित सभी अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।