Varanasi : कमिश्नरेट पुलिस की एसओजी-2 टीम ने सोमवार को लल्लापुरा इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉटरी का जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया। Police ने मौके से 33,020 रुपये नकद, पांच एंड्रॉयड मोबाइल और एक कीपैड मोबाइल बरामद किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में लॉटरी कारोबार का संचालक घनश्याम जायसवाल और उसका सहयोगी संदीप जायसवाल भी शामिल हैं। इनके साथ चार अन्य खिलाड़ियों को भी रंगे हाथ पकड़ लिया गया। सभी को थाने लाकर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Police अधिकारियों के अनुसार, लल्लापुरा क्षेत्र में लंबे समय से लॉटरी के अवैध कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर टीम ने सटीक सूचना पर दबिश दी और आरोपियों को मौके पर धर दबोचा।

एसओजी-2 की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। Police का कहना है कि ऐसे अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और अभियान आगे भी जारी रहेगा।
