Varanasi Police Suspension: रात्रिकालीन गश्त में लापरवाही पर 11 दरोगा और 5 पुलिसकर्मी निलंबित

वाराणसी। Varanasi Police Suspension: रात्रिकालीन गश्त से गायब रहना वाराणसी कमिश्नरेट के 16 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार रात क्राइम मीटिंग के दौरान 11 दरोगा, 3 मुख्य आरक्षी और 2 आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspension) कर दिया। इनमें से सबसे अधिक पांच दरोगा लालपुर-पांडेयपुर थाने में तैनात थे।

Suspension की यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त की निगरानी टीम द्वारा की गई औचक चेकिंग के दौरान इनकी ड्यूटी से गायब रहने की पुष्टि के बाद की गई। पुलिस आयुक्त ने इसे कर्तव्य में घोर लापरवाही मानते हुए सख्त संदेश दिया है कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Varanasi Police Suspension: रात्रिकालीन गश्त में लापरवाही पर 11 दरोगा और 5 पुलिसकर्मी निलंबित Varanasi Police Suspension: रात्रिकालीन गश्त में लापरवाही पर 11 दरोगा और 5 पुलिसकर्मी निलंबित

क्राइम मीटिंग में आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानों में मासिक सैनिक सम्मेलन आयोजित करें, ताकि जवानों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना और सुलझाया जा सके। साथ ही यह भी कहा कि शासन, DGP और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की जानकारी सिपाहियों तक पहुंचे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक को निर्देश दिया गया कि कर्मचारियों की शिकायतों के लिए अलग से “कर्मचारी शिकायत निवारण रजिस्टर” तैयार किया जाए।

Varanasi Police Suspension: रात्रिकालीन गश्त में लापरवाही पर 11 दरोगा और 5 पुलिसकर्मी निलंबित Varanasi Police Suspension: रात्रिकालीन गश्त में लापरवाही पर 11 दरोगा और 5 पुलिसकर्मी निलंबित

निलंबित (Suspension) किए गए पुलिसकर्मी इस प्रकार हैं:

  • शिवपुर थाने से: दरोगा प्रवीण सचान और आकाश सिंह
  • कैंट थाने से: दरोगा आलोक कुमार, योगेंद्र नाथ मिश्रा, मुख्य आरक्षी अखिलेश यादव, राम कुमार सिंह और मनीष श्रीवास्तव
  • मंडुवाडीह से: दरोगा अजय त्यागी
  • लोहता से: दरोगा विश्वास चौहान
  • लालपुर-पांडेयपुर से: दरोगा चंद्रेश प्रसाद, अमृत राज, किशन सोनी, सैंकी प्रसाद, मनीष कुमार चौधरी और आरक्षी मनीष कुमार तिवारी
  • दशाश्वमेध से: आरक्षी रामचंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *