वाराणसी में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने किया थानेदारों का तबादला

वाराणसी। शहर में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और रिक्त पदों को भरने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कई थानों के प्रभारी निरीक्षकों और थानेदारों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। चितईपुर, सारनाथ, बड़ागांव और चोलापुर के एसओ समेत कुल नौ निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इस तबादला सूची के तहत, चितईपुर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा को सिगरा थाने का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, पुलिस लाइन में कार्यरत निरीक्षक गोपाल जी कुशवाहा को चितईपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। सिगरा थाने में तैनात एसएसआई विवेक त्रिपाठी को सारनाथ थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि डायल 112 के प्रभारी अतुल कुमार सिंह को बड़ागांव थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त, नाटी इमली चौकी प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी को रोहनियां में निरीक्षक अपराध के पद पर नियुक्त किया गया है और साइबर क्राइम थाने के निरीक्षक राकेश कुमार गौतम को चोलापुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, सारनाथ प्रभारी निरीक्षक परमहंस गुप्ता, बड़ागांव प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार पांडेय और चोलापुर एसओ ईश्वरदयाल दुबे को पुलिस लाइन बुलाया गया है।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि यह स्थानांतरण कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और थानों में कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *