Varanasi Police : वरुणा जोन की समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था में लापरवाही पर चेतावनी

Varanasi : पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल (Varanasi Police) ने रविवार को यातायात लाइन स्थित सभागार में वरुणा जोन के अपराध एवं यातायात व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की। पुलिस आयुक्त ने बैठक में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए।

Varanasi Police
Varanasi Police

उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर विभागीय कार्रवाई तय है। साथ ही उन्होंने दिए मुख्य निर्देश एवं आदेश :

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

अपराध नियंत्रण :

  • सभी थानों को क्षेत्र में नियमित गश्त और सघन चेकिंग के निर्देश।
  • महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई और पीड़िताओं के प्रति संवेदनशील व्यवहार अनिवार्य।
  • टॉप-10 अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करना।
  • लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आवश्यक।
  • जनता से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित और गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश।

सुगम यातायात व्यवस्था :

  • शादी/बारात सीजन में यातायात बाधित न हो, इसके लिए आयोजकों के साथ समन्वय और नियमों का पालन कराना।
  • डीजे संचालन में एक-तिहाई से अधिक सड़क पर बारात न लगे और निर्धारित समय सीमा में डीजे बंद किया जाए। उल्लंघन की स्थिति में डीजे जब्त कर आयोजकों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
  • अवैध पार्किंग रोकने हेतु चालान और टोइंग की कार्यवाही तेज करने का आदेश।
  • आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन प्लान तैयार रखने और ट्रैफिक कंट्रोल रूम को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश।
Varanasi Police : वरुणा जोन की समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था में लापरवाही पर चेतावनी Varanasi Police : वरुणा जोन की समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था में लापरवाही पर चेतावनी

जनशिकायत निस्तारण :

  • सभी जनशिकायतों को प्राथमिकता से लेकर समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए।
  • 1090, 112, सोशल मीडिया व जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लिया जाए।
  • शिकायतकर्ता से संवाद कर उन्हें कार्रवाई की स्थिति की जानकारी देना अनिवार्य।

सीसीटीवी निगरानी :

  • सार्वजनिक स्थलों पर अधिकाधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने और उन्हें सक्रिय रखने के निर्देश।
  • संवेदनशील इलाकों में व्यापारिक संस्थाओं से सहयोग लेकर कैमरे स्थापित करने पर जोर।
Varanasi Police : वरुणा जोन की समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था में लापरवाही पर चेतावनी Varanasi Police : वरुणा जोन की समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था में लापरवाही पर चेतावनी

प्रमुख चेतावनियाँ :

  • बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, वाहन चालकों का सत्यापन अनिवार्य।
  • उपनिरीक्षकों के कार्यों का मासिक मूल्यांकन किया जाएगा, रिपोर्ट कार्ड के आधार पर जिम्मेदारियां तय होंगी।
  • कार्य में लापरवाही, जनसेवा में उदासीनता या जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर कठोर विभागीय कार्रवाई होगी।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अपराध और यातायात व्यवस्था(crime and traffic system) को दुरुस्त रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को संवेदनशीलता, पेशेवर आचरण और उच्च नैतिकता के साथ कार्य करना होगा।

Varanasi Police : वरुणा जोन की समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था में लापरवाही पर चेतावनी Varanasi Police : वरुणा जोन की समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश, अपराध नियंत्रण और यातायात व्यवस्था में लापरवाही पर चेतावनी

इस समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (वरुणा) प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त (काशी) सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त (वरुणा) नीतू, अपर पुलिस आयुक्त सुशील कुमार गंगा प्रसाद सहित वरुणा जोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *