Varanasi: वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा, परीक्षा देने जा रहे BSF जवान समेत 3 की मौत, 1 गंभीर

Varanasi: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठटरा गांव स्थित वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 1 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने ट्रक से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए करीब 50 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए एक दुकान के पास जाकर रुक गई।

घटना दोपहर करीब 11 बजे मां शारदा मंदिर पॉइंट के पास अंडरपास ब्रिज पर हुई। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घायलों को एंबुलेंस से कछवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

मौके पर BSF जवान की मौत, दो की अस्पताल में मौत
घटनास्थल पर प्रयागराज के सराय इनायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी अमन यादव (25) की मौके पर ही मौत हो गई। अमन BSF में जवान था और दिल्ली में तैनात था। वह वाराणसी में परीक्षा देने के लिए आ रहा था।

वहीं, इलाज के दौरान झूंसी (प्रयागराज) निवासी अफजल (24) की Varanasi ट्रॉमा सेंटर में और अरबाज (27) की मिर्जापुर जिला अस्पताल में मौत हो गई। दोनों चचेरे भाई बताए गए हैं।

कार में सवार विनय यादव (24), निवासी झूंसी, गंभीर रूप से घायल है और ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है।

हादसे के बाद मचा हड़कंप, चालक फरार
ग्रामीणों के अनुसार कार ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में असंतुलित हो गई और ट्रक से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क पर कई बार पलटी खाते हुए दुकान के पास जाकर रुकी।

Ad 1

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। Varanasi पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक की पहचान कर रही है।

घटना से यातायात बाधित, पुलिस ने बहाल कराया मार्ग
हादसे के चलते कुछ देर के लिए Varanasi-प्रयागराज सर्विस मार्ग पर यातायात बाधित हो गया था। Varanasi पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटवाया और मार्ग को सामान्य कराया।

शोक में डूबे परिजन
तीनों मृतकों के घरों में कोहराम मचा है। अमन यादव की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *