Varanasi : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, 10 से अधिक बार चालान वाले 400 वाहनों की RC होगी रद्द

Varanasi: ट्रैफिक नियमों की बार-बार अनदेखी करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिन वाहनों पर 10 से ज्यादा बार ट्रैफिक चालान कट चुके हैं, उनकी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) रद्द करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Varanasi : छितौना गांव में राजभर समाज पर अत्याचार का आरोप, करणी सेना के खिलाफ कार्रवाई की मांग

ट्रैफिक पुलिस ने 400 से अधिक ऐसे वाहनों की सूची आरटीओ को सौंप दी है, जिनकी RC को निरस्त करने की सिफारिश की गई है। जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 50 वाहनों की आरसी पहले ही रद्द की जा चुकी है।

कमिश्नर के निर्देश पर हुई कार्रवाई की शुरुआत

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की पहल पर मार्च महीने में 3600 ऐसे वाहनों की पहचान की गई थी जिन पर 10 से ज्यादा बार चालान हुए हैं। इसके बाद इन वाहनों की आरसी निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई।

Varanasi : पारिवारिक विवाद में जेठ ने भाई की पत्नी के सिर पर किया हथौड़े से वार, मौत

Ad 1

सिटी कमांड सेंटर की ओर से अब तक 1200 वाहन मालिकों को नोटिस भेजे जा चुके हैं। फिलहाल पहले चरण में 400 वाहनों की आरसी रद्द की जा रही है।

बिना जुर्माना चुकाए बार-बार पकड़े गए वाहन मालिक

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जिन वाहनों का बार-बार चालान हुआ है, उनके मालिकों ने अब तक जुर्माने का भुगतान नहीं किया है।

सिगरा निवासी एक व्यक्ति की स्कूटी का 114 बार चालान हुआ है। वह हमेशा बिना हेलमेट के ही सड़क पर नजर आता है। इसी तरह लक्सा, कटौना, कबीरचौरा, भेलूपुर, अस्सी घाट और कंदवा के रहने वाले अन्य वाहन मालिकों के भी 70 से 100 बार तक चालान कटे हैं।

सबसे ज्यादा नियम तोड़ने वाले दोपहिया वाहन चालक

ट्रैफिक विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा चालान दोपहिया वाहनों के हुए हैं। इनमें से 7 वाहन ऐसे हैं जिनके 76 से 100 बार तक चालान हुए हैं। 51 से 75 बार चालान वाले 30 वाहन, 26 से 50 बार वाले 362 वाहन और 10 से 25 बार चालान वाले 3205 वाहन चिह्नित किए गए हैं।

Ad 2

क्या बोले अधिकारी?

एआरटीओ प्रशासन मनोज प्रसाद वर्मा ने बताया,

“ट्रैफिक पुलिस की ओर से 400 ऐसे वाहनों की सूची आई है जिनके बार-बार चालान हुए हैं। इनकी आरसी रद्द करने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।”

Ad 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *