Varanasi Road: वाराणसी में छह मॉडल सड़कें बनेंगी, ग्रीन टेक्नोलॉजी से होगी विकास की नई शुरुआत

वाराणसी। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड (Road) इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (सीएम ग्रिड योजना) के तहत वाराणसी की छह प्रमुख सड़कों को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। इन सड़कों पर फुटपाथ, पार्किंग, वेंडिंग जोन, लैंडस्केपिंग, स्ट्रीट लाइटिंग जैसी सुविधाएं होंगी। इस परियोजना पर कुल ₹47.84 करोड़ खर्च होंगे, जिसमें पहले चरण में ₹16-17 करोड़ की लागत से काम शुरू होगा। शेष राशि दूसरे चरण में व्यय की जाएगी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि यह काम 18 महीनों में पूरा कराया जाएगा।

सड़क (Road) निर्माण में ग्रीन एनर्जी, ग्रीन टेक्नोलॉजी और प्रतिबंधित 7% प्लास्टिक का उपयोग किया जाएगा। अंडरग्राउंड केबल, जल पाइपलाइन, भूमिगत नालियों के साथ-साथ सड़क की ऊपरी परत भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी। बार-बार की खोदाई से बचने के लिए संपूर्ण संरचना भूमिगत बनाई जा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

मॉडल बनने वाली Road:

मार्गलंबाई (मीटर)लागत (लाख रुपये)
सिगरा चौराहा से औरंगाबाद11001315
सुंदरपुर मुख्य मार्ग से मुंशी पार्क470654
रविदास गेट से ट्रॉमा सेंटर545698
तिलक जी मूर्ति से भारत सेवाश्रम संघ6101226
गोलघर चौराहा से एलटी कॉलेज241433.53
घंटी मिल से सिगरा थाना25548

गंजारी में बनेगी 10 हजार वाहनों की मल्टीलेवल पार्किंग
गंजारी के पास बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक 10 हजार वाहनों की क्षमता वाली बहुमंजिली पार्किंग विकसित की जाएगी। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसमें 7 हजार दोपहिया और 3 हजार चारपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे।

गंगा घाटों की सफाई में लगेगी स्वीपिंग मशीन, नावों पर होंगे डस्टबिन
गंगा घाटों की सफाई अब मैनुअल के साथ-साथ मैकेनाइज्ड तरीके से की जाएगी। स्वीपिंग मशीनें, ट्रेस स्कीमर और डस्टबिन की व्यवस्था की जा रही है। घाटों पर स्टील के डस्टबिन लगाए जाएंगे और नावों पर भी डस्टबिन की सुविधा होगी ताकि श्रद्धालु गंदगी गंगा में न डालें।

वरुणा किनारे बनेगा नया एसटीपी, नदी में गिरेगा सिर्फ ट्रीटेड वाटर
लोहता एसटीपी की जगह अब वरुणा नदी किनारे तय कर दी गई है, जिससे दुर्गा नाले से गिरने वाले गंदे पानी को ट्रीट कर नदी में छोड़ा जाएगा। यहां 55 एमएलडी क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। इससे नदी की सफाई में काफी मदद मिलेगी।

जल्द जारी होगा वाराणसी नगर निगम का म्युनिसिपल बॉन्ड
वाराणसी नगर निगम जल्द ही अपना म्युनिसिपल बॉन्ड जारी करेगा। इससे पहले लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज नगर निगमों के बॉन्ड स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हो चुके हैं। वाराणसी के बॉन्ड के साथ यूपी ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जिसने पांच नगर निगमों के म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किए हों।

क्या कहते हैं अधिकारी
“शहर की छह सड़कों (Road) को माॅडल के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएम ग्रिड योजना के तहत इन सड़कों का काम 18 महीनों में पूरा कराया जाएगा।” — अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *