Varanasi Ropeway : रात में संचालन के लिए पिलरों पर लगाई जा रही हाई बीम लाइटें, सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगा रोपवे

Varanasi Ropeway : वाराणसी में रोपवे (Varanasi Ropeway) सेवा को जल्द ही रात 10 बजे तक संचालित करने की तैयारी चल रही है। रात के समय सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए रोपवे के पिलरों पर हाई बीम लाइटों के साथ-साथ एलईडी, स्पॉट और फ्लड लाइटें भी लगाई जा रही हैं। लाइटिंग का यह इंतजाम इसलिए किया जा रहा है ताकि अंधेरे में यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Varanasi Ropeway : रोपवे ट्रायल रन हो चुका है पूरा

वाराणसी में बनने वाला यह रोपवे (Varanasi Ropeway) दुनिया का तीसरा शहरी सार्वजनिक परिवहन रोपवे होगा। इसका ट्रायल रन अप्रैल में सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। कैंट स्टेशन से शुरू होकर विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशन तक फैले पहले सेक्शन का लगभग 75% काम पूरा हो चुका है। इस 2.4 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर कुल 18 टावर लगाए गए हैं।

सुबह 6 से रात 10 बजे तक चलेगा रोपवे

रोपवे सेवा प्रतिदिन सुबह 6 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक संचालित होगी। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। रोपवे की स्पीड 5 मीटर प्रति सेकंड रखी गई है, जो कि ट्रायल रन के दौरान सफल पाई गई है।

विशेषज्ञों की निगरानी में हुआ निर्माण

इस रोपवे परियोजना का कार्य नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) की देखरेख में किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञों की कंपनी ‘रोप एक्सपर्ट्स इंजीनियर’ ने इसकी तकनीकी जांच और ट्रायल को अंजाम दिया। 30 जनवरी से ट्रायल शुरू हुआ था, जो अप्रैल के अंत में पूरा कर लिया गया।

दूसरा सेक्शन रथयात्रा से गोदौलिया तक

रोपवे का दूसरा सेक्शन रथयात्रा से गोदौलिया तक प्रस्तावित है, जिसका निर्माण कार्य भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। पूरा प्रोजेक्ट शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात को आसान और सुगम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *