Varanasi RTO : फर्जी चालान और उत्पीड़न के विरोध में बनारस टूरिज्म एसोसिएशन का आरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन, एआरटीओ ने दिया आश्वासन

Varanasi : फर्जी चालान और वाहन मालिकों (Varanasi RTO) के कथित उत्पीड़न के खिलाफ आज बनारस टूरिज्म एसोसिएशन के दर्जनों सदस्यों ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) पहुंचकर एआरटीओ (Administration) सर्वेश चतुर्वेदी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने आरोपों से संबंधित प्रमाणों के साथ ज्ञापन सौंपा और भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराने की मांग की।

Varanasi RTO
Varanasi RTO

एआरटीओ सर्वेश चतुर्वेदी(ARTO) ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि परिवहन विभाग फर्जी चालान या अनावश्यक उत्पीड़न के खिलाफ सख्त है। भविष्य में किसी भी वाहन स्वामी के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार नहीं होगा। अगर कोई अधिकारी नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उस पर कार्रवाई होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

एसोसिएशन अध्यक्ष रजनीश दुबे ने एआरटीओ से दो टूक कहा कि अगर यह उत्पीड़न बंद नहीं हुआ, तो आज 100 लोग आए हैं, कल 1000 आएंगे और कार्यालय के सामने धरना देंगे। व्यापारियों को बेवजह परेशान करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने एआरटीओ से लिखित शिकायत को ट्रैफिक एसपी सहित संबंधित सभी अधिकारियों तक भेजने की मांग की।

Varanasi RTO : फर्जी चालान और उत्पीड़न के विरोध में बनारस टूरिज्म एसोसिएशन का आरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन, एआरटीओ ने दिया आश्वासन Varanasi RTO : फर्जी चालान और उत्पीड़न के विरोध में बनारस टूरिज्म एसोसिएशन का आरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन, एआरटीओ ने दिया आश्वासन

प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं वाहन स्वामी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे :-

  • सौरभ सिंह
  • रतनदीप जायसवाल
  • प्रदीप सिंह
  • सतीश सिंह
  • संजय सिंह
  • पंकज सिंह
  • सत्युघन मिश्रा
  • शिवम्, राजीव, जितेंद्र, राजेश, वरुण, केदार, असलम जी आदि। सैकड़ों की संख्या में गाड़ी मालिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और एकजुटता दिखाई।

एसोसिएशन की मांगें :-

  • फर्जी चालान पर तत्काल रोक
  • दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई
  • सभी व्यापारियों और गाड़ी मालिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार
  • ट्रैफिक व्यवस्था में पारदर्शिता
Varanasi RTO : फर्जी चालान और उत्पीड़न के विरोध में बनारस टूरिज्म एसोसिएशन का आरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन, एआरटीओ ने दिया आश्वासन Varanasi RTO : फर्जी चालान और उत्पीड़न के विरोध में बनारस टूरिज्म एसोसिएशन का आरटीओ कार्यालय पर प्रदर्शन, एआरटीओ ने दिया आश्वासन

एसोसिएशन ने चेताया कि यदि प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन और बड़ा रूप ले सकता है। फिलहाल एआरटीओ द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *