Varanasi: केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे ने बुधवार को वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने 18 से 20 जुलाई तक आयोजित होने वाले दो दिवसीय युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया।
यह समिट केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा गृह मंत्रालयों के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्ति के लिए जागरूक करना और आध्यात्मिकता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।

आध्यात्म के साथ नशा मुक्ति का संदेश
केंद्रीय राज्यमंत्री रक्षा निखिल खडसे ने कहा, “Varanasi को धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल के रूप में विश्वभर में पहचाना जाता है। इस समिट में देश भर से विभिन्न धर्मों की आध्यात्मिक संस्थाओं के 600 युवा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। हम उन्हें नशा मुक्ति के लिए प्रशिक्षित करेंगे और अनुरोध करेंगे कि वे अपनी सभाओं में नशा मुक्ति का संदेश फैलाएं।” उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में नशे की लत को कम करने और युवाओं को आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करने पर विशेष चर्चा होगी।

नशा मुक्ति के लिए आध्यात्मिकता का सहारा
रक्षा निखिल खडसे ने कहा, “आज देश का युवा आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित हो रहा है। हमारा प्रयास है कि आध्यात्मिकता के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखा जाए। इस Varanasi समिट में नशे के दुष्प्रभावों और इसके मनोवैज्ञानिक विश्लेषण पर विशेषज्ञों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही, 19 जुलाई को एक विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें काशी के नागरिक, कलाकार और युवा भारत की सांस्कृतिक विविधता और आध्यात्मिकता को प्रदर्शित करेंगे।”
Varanasi डिक्लेरेशन का होगा अनावरण
समिट के अंतिम दिन 20 जुलाई को “काशी डिक्लेरेशन” जारी किया जाएगा, जिसमें नशा मुक्ति और युवा सशक्तिकरण के लिए अगले एक वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुत की जाएगी। इसकी समीक्षा 2026 में होने वाले युवा संवाद में की जाएगी।

जिला प्रशासन को विशेष निर्देश
केंद्रीय राज्यमंत्री ने समिट की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन और आयोजकों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सुविधाओं, आतिथ्य, मीडिया कवरेज और आपातकालीन सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें Varanasi की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता के बारे में भी जानकारी दी।

युवा शक्ति से राष्ट्र निर्माण
रक्षा निखिल खडसे ने जोर देकर कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त रखना और उन्हें राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ना है। इस Varanasi समिट में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, सामाजिक न्याय मंत्रालय सहित कई केंद्रीय मंत्रालयों और 100 से अधिक आध्यात्मिक व सामाजिक संगठनों की युवा शाखाएं हिस्सा लेंगी।