Varanasi: संकटमोचन मंदिर के महंत के आवास से करोड़ों के गहने और नकदी चोरी

Varanasi: वाराणसी के तुलसी घाट स्थित श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और IIT BHU के प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास से करोड़ों रुपये मूल्य के पारिवारिक गहने और 3 लाख रुपये नकद चोरी हो गए। चोरी की घटना का पता सोमवार को तब चला, जब प्रो. मिश्र दिल्ली से अपने आवास लौटे।

Varanasi पुलिस और SOG की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। भेलूपुर थाने की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच तीन युवक मेन गेट से तीन झोले लेकर जाते दिख रहे हैं। पुलिस को शक है कि चोरी में घर के मौजूदा या पूर्व नौकरों का हाथ हो सकता है, क्योंकि चोर को घर की पूरी जानकारी थी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

प्रो. मिश्र के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने Varanasi के भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि चोरों ने तीन पीढ़ियों के खानदानी गहने चुराए, जिनमें दादी की 4 चूड़ियां, 2 सोने के कड़े, 2 नवरत्न कड़े, डायमंड सेट (नेकलेस, ईयर रिंग्स, रिंग्स, बैंगल्स), 5 डायमंड ब्रेसलेट, पन्ना सेट, माणिक सेट, पर्ल एंड गोल्ड सेट, स्वरोस्की ज्वेलरी और अन्य कीमती आभूषण शामिल हैं।

घटना के समय प्रो. मिश्र दिल्ली में थे और उनकी पत्नी आभा मिश्रा स्वास्थ्य कारणों से बाहर थीं। स्टाफ सूरज मिश्रा ने फोन पर आभा मिश्रा को सूचना दी कि महंत आवास के प्रथम तल के कमरे का पीछे का दरवाजा खुला है। जांच में पता चला कि एक अलमारी तोड़ी गई, दूसरी खोली गई और लॉकर भी टूटे हुए थे।

डीसीपी Varanasi जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि पुलिस की पांच टीमें जांच में जुटी हैं। सीसीटीवी फुटेज और नौकरों से पूछताछ के आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि दिसंबर 2011 में भी महंत आवास परिसर से रामचरित मानस की दुर्लभ पांडुलिपि और कलाकृतियां चोरी हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *