Varanasi : शहर की जर्जर सड़कों को लेकर सपा का अनोखा प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में खड़े होकर जताया विरोध

Varanasi : शहर की जर्जर सड़कों और गहराते गड्ढों के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने आज अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क के गड्ढों में खड़े होकर और शरीर पर कीचड़ मलकर नगर निगम के खिलाफ नाराजगी जताई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपर नगर आयुक्त से मुलाकात कर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा जिसमें सड़क की बदहाल स्थिति और इससे हो रही परेशानियों को लेकर कार्रवाई की मांग की गई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Varanasi : एक ही दिन में 1850 भवन स्वामियों ने चुकाया ₹3.15 करोड़ का House Tax, 31 जुलाई तक छूट की लास्ट डेट

गड्ढों में खड़े होकर किया विरोध

प्रदर्शनकारियों ने शहर की टूटी सड़कों को लेकर प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए बताया कि काशी में सावन के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी आवाजाही रहती है। ऐसे में जगह-जगह खुले गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा बन चुके हैं। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा।

Varanasi : शहर की जर्जर सड़कों को लेकर सपा का अनोखा प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में खड़े होकर जताया विरोध Varanasi : शहर की जर्जर सड़कों को लेकर सपा का अनोखा प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में खड़े होकर जताया विरोध

Varanasi : BJP नेता मौलाना साजिद रशीदी की टिप्पणी से सपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी, मुकदमा दर्ज करने की मांग

सपा नेता ज़ीशान अंसारी ने कहा – दुर्घटनाओं से भरा शहर

सपा नेता ज़ीशान अंसारी ने कहा कि शहर की मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे जान का खतरा बने हुए हैं। रोज़ाना दर्जनों लोग घायल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए सड़कें अब खतरे का कारण बन चुकी हैं। यहां तक कि एम्बुलेंस और दमकल वाहनों को भी मार्ग में बाधा हो रही है।

Ad 1

Varanasi : शहर की जर्जर सड़कों को लेकर सपा का अनोखा प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में खड़े होकर जताया विरोध Varanasi : शहर की जर्जर सड़कों को लेकर सपा का अनोखा प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने गड्ढों में खड़े होकर जताया विरोध

भ्रष्टाचार का आरोप

सामाजिक कार्यकर्ता शुभम सेठ ने हाल ही में बनी सड़कों पर भी गड्ढे दिखने को निर्माण कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार का परिणाम बताया। उन्होंने मांग की कि नगर निगम सभी प्रमुख सड़कों का सर्वेक्षण कर मरम्मत कार्य तुरंत शुरू करे। साथ ही, कार्यों की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदारों व अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

अपर नगर आयुक्त ने दिया आश्वासन

सपा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान अपर नगर आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा और शीघ्र समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

प्रतिनिधिमंडल ने दी चेतावनी

प्रतिनिधियों ने स्पष्ट कहा कि यदि एक सप्ताह में सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ तो सपा कार्यकर्ता जन आंदोलन करेंगे और सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराएंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, अमित कुमार, उरूज़ रफी, कैफ, रजत, परवेज़, अयान अंसारी, योगेश यादव, राज श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *