वाराणसी। जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा अत्यधिक शीतलहर के मद्देनजर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में 04 जनवरी 2025 से 14 जनवरी 2025 तक शिक्षण कार्य स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाएं 04 जनवरी 2025 से अग्रिम आदेश तक प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक चलेंगी।
विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए शासकीय दायित्वों के निर्वहन हेतु विद्यालय में उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।