Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सोशल एक्टिविस्ट के साथ ऑटो में अश्लील व्यवहार का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि वह कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर पेट्रोल पंप से ऑटो में सवार हुई थीं, तभी एक बुजुर्ग व्यक्ति उनके साथ बैठ गया। कुछ दूर चलने के बाद उसने पहले घूरना शुरू किया और फिर उनके पैर से पैर टच करने की कोशिश की। इसके बाद उसने अश्लील सवाल पूछा, “होटल चलने का कितना पैसा लोगी? मेरा बजट 2 हजार है।”
सोशल एक्टिविस्ट ने बताया कि उन्होंने तुरंत अपने मोबाइल का कैमरा ऑन कर लिया और पूरी घटना रिकॉर्ड की। विरोध करने पर बुजुर्ग ने उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया, लेकिन जब पीड़िता ने रिकॉर्डिंग की बात कही तो वह रोने लगा और ऑटो से उतरकर भाग गया। पीड़िता ने बताया कि आसपास खड़े लोगों ने उनकी कोई मदद नहीं की, जिसके बाद वह किसी तरह वहां से निकलीं।
पुलिस से कार्रवाई की मांग, 24 घंटे का अल्टीमेटम
सोशल एक्टिविस्ट ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और एडिशनल सीपी राजेश कुमार सिंह से मुलाकात कर प्रभावी कार्रवाई की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में सक्रियता नहीं दिखा रही है। पीड़िता ने चेतावनी दी कि यदि वाराणसी में चल रहे अवैध देह व्यापार पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वह और उनके समर्थक व्यापक आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध धंधों की वजह से आम लोग ऐसी घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।
पूर्व IPS ने की FIR की मांग
इस मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी पुलिस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि पीड़िता ने पुलिस के सामने शिकायत की, लेकिन अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई, जो कि बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से अनुरोध किया कि मामले में तत्काल संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया जाए और आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।
पुलिस ने शुरू की जांच
एडिशनल सीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है और कुछ वीडियो साक्ष्य भी सौंपे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।