Varanasi : श्रावण मास मेला के मद्देनज़र नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सोमवार को पंचक्रोशी मार्ग का व्यापक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कई अहम निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, जलजमाव, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और शौचालय की स्थिति को लेकर विशेष रूप से फीडबैक लिया।
निरीक्षण के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश:
- नाला सफाई और व्यू कटर्स लगाने के निर्देश: मोढ़ैला तिराहा के पास नाले की सफाई और व्यू कटर लगाने के लिए मुख्य अभियंता को निर्देशित किया गया।
- जलजमाव से निजात के लिए कार्य: शिवम् हॉस्पिटल, चुरावनपुर के पास जलजमाव की शिकायत पर पाया गया कि PWD द्वारा बनाए गए नाले में गैप है। नगर निगम ने मेन नाले से जोड़ने का कार्य कर दिया है। आगे भी PWD और निगम मिलकर गैप वाले हिस्सों को जोड़ेंगे।
- स्ट्रीट लाइट की खराबी पर नाराजगी: शिवम् हॉस्पिटल के पास डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइट एक वर्ष से बंद है। कई बार निर्देश के बावजूद ठीक नहीं होने पर विद्युत यांत्रिक अभियंता को तत्काल सुधार की रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए।
- नए पीट निर्माण का निर्देश: होटल बनारस पैलेस के पास जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए पीट बनाकर पुराने सीवर से जोड़ने का निर्देश।
- ककरमत्ता फ्लाईओवर की स्ट्रीट लाइट बदली जाएं: फ्लाईओवर के सभी पोल्स व स्ट्रीट लाइट्स को जल्द बदलने के निर्देश।
- सिल्ट हटाने का आदेश: भिखारीपुर से पूर्वांचल विद्युत कार्यालय मार्ग पर नाला सफाई के दौरान जमा सिल्ट को हटाने के निर्देश दिए गए।
- सड़क मरम्मत का कार्य: कंदवा स्थित कंदेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़कों की पैचिंग के लिए PWD से समन्वय कर कार्य कराए जाने का निर्देश।
- स्ट्रीट लाइट व फ्लड लाइट क्रियाशील करने के आदेश: कंदेश्वर मंदिर मार्ग की लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।
- शौचालयों को चालू रखने का निर्देश: श्री रंगेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास स्थित शौचालयों को श्रावण मास तक सफाई कर सुचारू रखने का आदेश।
- धर्मशालाओं के उपयोग को लेकर प्रस्ताव मांगा गया: बंद धर्मशालाओं को संस्थाओं को शर्तों पर देने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश।
- जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों का सौंदर्यीकरण: नगर के पुराने विद्यालयों को CMNSY योजना के तहत सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव लाने को कहा गया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी:
संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद, मुख्य अभियंता, महाप्रबंधक जलकल, अधिशासी अभियंता मार्ग प्रकाश, सहायक अभियंता सिविल समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
