वाराणसी I वाराणसी में हाल ही में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के दौरान हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को काशी सांसद ने पुरस्कृत किया और उनके मनोबल को बढ़ाया। बालिका बास्केटबॉल में रानी मुरार ने चैंपियन का खिताब जीता, जबकि बालक वर्ग में यूपी कॉलेज ने फाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा बैडमिंटन, कुश्ती, हॉकी, क्रिकेट और कराटे में भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में रानी मुरार की सोनम पटेल, पलक और मोनी यादव ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं बालक वर्ग में यूपी कॉलेज के देव सिंह, आदित्य पांडेय और विराज ने अपने अंक हासिल किए। बैडमिंटन और कुश्ती प्रतियोगिताओं का उद्घाटन कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। हॉकी प्रतियोगिता में यूपी कॉलेज ने विवेक एकेडमी को हराकर जीत दर्ज की।
दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन की प्रादेशिक प्रतियोगिता में यूपी टीम ने विजय प्राप्त की, जिसमें वाराणसी के दो खिलाड़ी मनोज और अजय यादव ने अहम भूमिका निभाई। अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विभिन्न कैटेगरीज में पदक जीते।