Varanasi: निराश्रित गाय को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 5 लोग घायल, कई BHU ट्रामा सेंटररेफर

Varanasi: चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितौना में शनिवार को एक निराश्रित गोवंश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। कहासुनी के बाद मामला मारपीट और तलवारबाजी तक पहुंच गया, जिसमें दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद BHU ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब Varanasi छितौना गांव निवासी संजय सिंह के हरे चारे के खेत में एक निराश्रित गाय चली गई, जिसे उन्होंने बाहर निकाल दिया। इसके बाद गाय पास के खेत में चली गई, जो छोटू राजभर, भोले राजभर, गुलाम राजभर और सुरेंद्र राजभर का बताया जा रहा है। उन्होंने भी गाय को खेत से खदेड़ दिया। गाय फिर से संजय सिंह के खेत में लौट आई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि इस दौरान तलवार से हमला किया गया। हमले में एक पक्ष से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि दूसरे पक्ष के चार लोग चोटिल हो गए। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान एक बेटी अपने पिता को खून से लथपथ देख “पापा-पापा” चिल्लाती रही, लेकिन हमलावर नहीं रुके।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी लल्लन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। घायलों को सीएचसी नरपतपुर ले जाया गया, जहां से गंभीर घायलों को BHU ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

थाना चौबेपुर प्रभारी रविकांत मलिक ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिल चुकी है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *