वाराणसी। रामनगर थानाक्षेत्र स्थित सूजाबाद में कक्षा 6 के छात्र ऋषभ तिवारी के लापता होने से परिवार में गहरी चिंता में है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। 30 जनवरी को स्कूल से घर लौटने के बाद ऋषभ बाहर गया और तब से वह वापस नहीं आया।
30 जनवरी को क्या हुआ?
मां आरती तिवारी ने बताया कि 30 जनवरी को सुबह 9 बजे उनका बेटा ऋषभ स्कूल के लिए निकला था। वह जब 11 बजे घर लौटा तो उसने बताया कि स्कूल हाफ डे था। इसके बाद उसने बैग, जूता और स्वेटर रखा और बिना खाना खाए घर से बाहर निकलने लगा। जब मां ने पूछा तो ऋषभ ने कहा कि वह 10 मिनट में लौट आएगा, लेकिन 12 बजे तक वह वापस नहीं आया। इसके बाद आरती और उनके परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
दोस्त से मिलने गया था ऋषभ
आरती तिवारी को यह जानकारी मिली कि ऋषभ अपने दोस्त ओम यादव से मिलने गया था। ओम ने बताया कि ऋषभ कॉपी लेने आया था, लेकिन जब ऋषभ के बैग को चेक किया गया तो वहां कॉपी नहीं मिली। पुलिस ने डब्बू यादव के घर का सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें ऋषभ को कुछ लड़कों के साथ खेलते हुए देखा गया।
रामनगर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ स्कूल से घर लौटते हुए नजर आया था। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही ऋषभ को ढूंढने में सफल होंगे।
मां आरती तिवारी ने कहा कि वह सिर्फ अपने बेटे को वापस चाहती हैं। परिवार ने पुलिस से जल्दी से जल्दी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।