Varanasi: करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए वाराणसी बनेगा और सुगम, 5 संस्थाओं को मिला भीड़ प्रबंधन का जिम्मा

Varanasi: प्राचीन शहर वाराणसी में हर साल करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भीड़ प्रबंधन को तकनीकी सहायता से और प्रभावी बनाने के लिए Varanasi नगर निगम ने टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन के सहयोग से पांच वैश्विक संस्थाओं को चुना है। इन संस्थाओं को 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ग्लोबल सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज के तहत फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया है।

संकरी गलियों में भीड़ प्रबंधन पर होगा फोकस

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि Varanasi में हर साल करोड़ों श्रद्धालु आते हैं, जिससे संकरी गलियों में आवाजाही और सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है। इस समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने चैलेंज वर्क्स और वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर एक चैलेंज विकसित किया है। इसके तहत पांच संस्थाओं को चुना गया है, जो तकनीकी नवाचारों के जरिए भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाएंगी। प्रत्येक संस्था को अपने समाधानों के परीक्षण के लिए 1.30 लाख अमेरिकी डॉलर का वित्तपोषण दिया जाएगा।

चयनित संस्थाएं और उनके समाधान

टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम डायरेक्टर प्रस गणेश ने बताया कि चयन प्रक्रिया में भीड़ प्रबंधन, प्रभावशीलता, डेटा समर्थन, उन्नयन क्षमता और टीम की योग्यता जैसे मानदंडों पर ध्यान दिया गया। चयनित पांच संस्थाएं इस प्रकार हैं:

  1. आर्केडिस: यह वैश्विक स्तर पर प्राकृतिक और कृत्रिम संपत्तियों के लिए इंटेलिजेंस आधारित सतत डिजाइन और इंजीनियरिंग समाधान प्रदान करती है।
  2. सिटीडेटा इंक: यह बिग डेटा और एआई आधारित कंपनी है, जिसने ‘सिटी फ्लो’ समाधान पेश किया है। यह स्मार्ट और सुरक्षित शहरी वातावरण को बढ़ावा देता है।
  3. वोजिक एआई: यह भारत का पहला एआई आधारित हाइपर-लोकल पैदल यात्री मार्गदर्शन प्लेटफॉर्म है, जो रियल-टाइम क्राउड इंटेलिजेंस और सुरक्षित रास्तों की सुविधा प्रदान करता है।
  4. प्रमेया कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड: इसने ‘नई चाल’ समाधान पेश किया है, जिसमें चैटबॉट, नेविगेशन ऐप, मार्गदर्शन संकेतक और मोबिलिटी डैशबोर्ड शामिल हैं।
  5. द अर्बनाइजर: यह नगरीय डिजाइन और आर्किटेक्चर में विशेषज्ञता रखती है और डेटा आधारित, मानव-केंद्रित समाधान जैसे कलर-कोडेड रास्ता सूचक और डिजिटल संकेत प्रदान करती है।

नगर आयुक्त का बयान

Ad 1

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि सस्टेनेबल सिटीज चैलेंज के माध्यम से Varanasi वैश्विक स्तर पर एक मिसाल पेश कर रहा है। यह पहल काशी की ऐतिहासिक पहचान को बनाए रखते हुए नवाचार को अपनाने का उदाहरण है। चयनित संस्थाओं के सहयोग से वाराणसी में भीड़ प्रबंधन को नई दिशा मिलेगी, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए शहर और सुरक्षित व सुगम बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *