वाराणसी में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए नई व्यवस्था, हर दो घंटे पर पुलिस आयुक्त को भेजी जाएगी वीडियो रिपोर्ट

वाराणसी I वाराणसी में महाशिवरात्रि और प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के बढ़ते आवागमन को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने ट्रैफिक नियंत्रण के लिए नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत शहर के 15 प्रमुख चौराहों की ट्रैफिक स्थिति का वीडियो थानाध्यक्षों को हर दो घंटे पर पुलिस आयुक्त को भेजना अनिवार्य होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

अगर किसी चौराहे पर जाम की स्थिति पाई जाती है, तो वहां तत्काल अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जाएगा। लापरवाही बरतने वाले संबंधित थानाध्यक्षों पर कार्रवाई भी की जाएगी। मंगलवार को पुलिस आयुक्त ने ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की, जिसमें व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

इन 15 चौराहों की रिपोर्ट हर दो घंटे में ली जाएगी: अखरी, डाफी, टेंगरा मोड़, खजुरी रिंग रोड, हरहुआ, गिलट बाजार, राजघाट, पड़ाव, भदऊं चुंगी, बीएचयू चौराहा, मंडुवाडीह, चांदपुर, सामने घाट, गोलगड्डा और चौकाघाट।

पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि यदि ट्रैफिक संचालन में किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जरूरत हो तो थानाध्यक्ष तुरंत अवगत कराएं। किसी भी सूरत में जाम नहीं लगना चाहिए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *