Varanasi : पूरे अप्रैल महीने चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 10 अप्रैल से दस्तक अभियान भी होगा शुरू

Varanasi : जनपद में संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि मच्छर जनित बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए एक से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग व विभिन्न विभागों के समन्वय से यह अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया निर्णय

शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीओ ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य डेंगू, मलेरिया, टीबी, फाइलेरिया जैसी संचारी बीमारियों की रोकथाम करना है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे समन्वय से विभिन्न गतिविधियों का संचालन करें, जैसे साफ-सफाई, लार्वी साइडल स्प्रे, फॉगिंग, खराब हैंडपंपों की मरम्मत और जलजमाव का निस्तारण।

Varanasi : लोहता के भरतेश्वर मंदिर से चांदी की नाग प्रतिमा चोरी, CCTV में कैद हुआ चोर, जांच में जुटी पुलिस

Varanasi : पूरे अप्रैल महीने चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 10 अप्रैल से दस्तक अभियान भी होगा शुरू Varanasi : पूरे अप्रैल महीने चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 10 अप्रैल से दस्तक अभियान भी होगा शुरू

कोल्ड फागिंग और शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान

सीडीओ ने निर्देशित किया कि कोल्ड फागिंग शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कराई जाए ताकि मच्छरों के प्रजनन स्थानों का नाश किया जा सके। इसके साथ ही गर्मी के मौसम में हीट वेव से बचाव के लिए शीतल और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी और गर्मी से बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

दस्तक अभियान में घर-घर जाकर जागरूकता

सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि दस्तक अभियान के तहत आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के बारे में जागरूक करेंगी। इस दौरान आभा आईडी बनाए जाने के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया और फाइलेरिया जैसी बीमारियों की पहचान भी की जाएगी।

विभिन्न विभागों का समन्वय

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर विकास, पंचायतीराज, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कृषि, सिंचाई और अन्य विभागों की भागीदारी रहेगी। अभियान का प्रमुख ध्यान डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, टीबी, कुष्ठ, कालाजार जैसी बीमारियों की रोकथाम पर होगा।

अभियान के तहत ‘जलजमाव होगा जहां, मच्छर पैदा होंगे वहां’ और ‘हर रविवार मच्छर पर वार, लार्वा पर प्रहार’ जैसे संदेशों के माध्यम से जन-जन तक जागरूकता पहुंचाई जाएगी।

One thought on “Varanasi : पूरे अप्रैल महीने चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 10 अप्रैल से दस्तक अभियान भी होगा शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *