Varanasi Weather : तपती गर्मी और चिपचिपी उमस से परेशान काशीवासियों को गुरुवार की दोपहर मौसम ने राहत दी। अचानक आसमान में घने बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ मौसम (Varanasi Weather) ने करवट ली। कुछ ही देर में हवाएं आंधी का रूप ले लिया।
दोपहर के समय हल्की फुहारें भी शुरू हो गईं, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को उमस भरे मौसम से कुछ सुकून मिला।
मौसम विभाग ने वाराणसी और उसके आसपास के इलाकों के लिए गुरुवार और शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले तीन दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं और रुक-रुक कर बारिश के आसार भी बने रहेंगे।
Varanasi Weather : भीषण गर्मी और उमस ने किया था बेहाल

बीते कुछ दिनों से वाराणसी में चल रही पुरवा हवाओं के बीच बढ़ती उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था। बुधवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री अधिक था। यह वाराणसी की इस मौसम की दूसरी सबसे गर्म रात रही। हवा में 75 प्रतिशत तक आर्द्रता दर्ज की गई, जिससे गर्मी और अधिक झुलसाने वाली महसूस हुई।