वाराणसी। लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी सीनियर प्रादेशिक पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को वाराणसी मंडल की विजय के साथ संपन्न हुई। फाइनल मुकाबले में वाराणसी मंडल ने कानपुर को 2-0 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। वाराणसी के खिलाड़ी संयोग यादव ने दोनों गोल कर टीम को जीत दिलाई।
मैच का रोमांचक प्रदर्शन
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अनिल राजभर ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पहला हाफ गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ। दूसरे हाफ के 36वें मिनट में संयोग यादव ने पहला गोल कर वाराणसी को बढ़त दिलाई।
इसके बाद कानपुर टीम ने जोरदार हमले किए और दो पेनाल्टी कॉर्नर भी हासिल किए, लेकिन वाराणसी के गोलकीपर अखिल कुमार ने उन्हें विफल कर दिया। मैच के 77वें मिनट में संयोग यादव ने दूसरा और निर्णायक गोल कर वाराणसी को विजेता बना दिया।
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
मैच का संचालन फुटबॉल के सहायक कोच इरशाद अहमद ने किया। निर्णायक की भूमिका विनोद कनौजिया, देबुजीत यादव, संजय पटेल और अतुल ने निभाई। धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने किया। यूपी फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद ने कहा कि प्रदेश में लगातार फुटबॉल मैच कराए जा रहे हैं, जिसका लाभ खिलाड़ियों को मिल रहा है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी उभर रहे हैं।
