Varanasi : इंडस टॉवर कंपनी की एक महिला कर्मचारी ने अपने ही सहकर्मी पर शादी का वादा करके लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने जनसुनवाई के दौरान एडिशनल सीपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की।
लखनऊ निवासी पीड़िता ने बताया कि सितंबर 2024 में कंपनी में कार्यरत एक युवक से उसकी जान-पहचान हुई। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और युवक ने शादी का वादा करते हुए उसे अपने करीब आने के लिए राजी किया। पीड़िता का आरोप है कि अक्टूबर 2024 से आरोपी लगातार शादी का झांसा देकर होटल और रूम में बुलाता रहा और शारीरिक संबंध बनाए। युवती का कहना है कि उसने हर बार इस भरोसे पर हामी भरी कि शादी तय हो चुकी है।
पीड़िता ने शिकायती पत्र में लिखा है कि इस दौरान उसे संक्रमण जैसी स्वास्थ्य समस्याएं भी हुईं और इलाज करवाना पड़ा। लेकिन युवक शादी की बात टालता रहा। मई 2025 में उसकी नौकरी रोहतक शिफ्ट हुई और उसने दूरी बना ली। जून में कोर्ट मैरिज का भरोसा दिया, लेकिन बाद में गाजियाबाद चला गया और फोन उठाना बंद कर दिया। आखिरकार युवक ने साफ कह दिया कि वह शादी नहीं करेगा और रिश्ते को केवल “टाइम पास” बताया।
युवती ने बताया कि उसने 19 जुलाई 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। डीसीपी वाराणसी के निर्देश पर थाना लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने बयान तो लिया, लेकिन यह कहकर केस दर्ज करने से मना कर दिया कि उसका स्थायी पता लखनऊ है। पीड़िता का कहना है कि वह वर्तमान में पांडेयपुर, वाराणसी में रह रही है और यहीं नौकरी करती है, इसलिए मामला यहीं दर्ज होना चाहिए। उसने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में एफआईआर दर्ज कर न्याय दिलाया जाए।
