VaranasiDM: जिलाधिकारी ने निवेश प्रस्तावों की समीक्षा की, अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई के निर्देश

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम(VaranasiDM) की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एमओयू क्रियान्वयन जिला स्तरीय समिति और जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद को प्राप्त निवेश प्रस्तावों की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग और यूपीसीडा को कार्यों को नियमानुसार एवं समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

VaranasiDM
VaranasiDM

तहसीलवार समीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को निर्देश दिया गया कि बंदी आदेश के बावजूद संचालित ईंट भट्ठों पर आरसी जारी कर पेनाल्टी लगाई जाए। साथ ही संबंधित उप जिलाधिकारी और सहायक पुलिस आयुक्त को आदेशों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए।

बैठक में निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पांच मामले अभी भी लंबित हैं। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

औद्योगिक आस्थान, चांदपुर में अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, उद्योग विभाग और औद्योगिक संगठनों को संयुक्त कार्यवाही करने को कहा गया। इसके अलावा कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की डिस्पेंसरी को मंडुआडीह से स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में बुनकर संघ के प्रतिनिधियों ने बिजली कनेक्शन नामांतरण और स्थायी विद्युत विच्छेदन को लेकर हुई प्रगति पर संतोष जताया और भविष्य में भी विद्युत विभाग से सहयोग की अपेक्षा की।

Ad 1

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, उप जिलाधिकारी (सदर, राजातालाब, पिंडरा), अग्रणी बैंक प्रबंधक, अपर नगर आयुक्त, उद्योग विभाग के अधिकारी, निवेशक, औद्योगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *