वाराणसी। वर्धन इंटरनेशनल स्कूल ने रविवार को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया इंटरनेशनल कोहिनूर 2023 और मिसेज फेबुलस नेशनल अचीवर 2023 डॉ. आकांक्षा त्रिवेदी ने शिक्षा के महत्व और महिलाओं के स्वावलंबन पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और समाज में स्वावलंबन का प्रतीक बन गई हैं।
डॉ. त्रिवेदी ने शिक्षा, खेलकूद और संस्कृति के क्षेत्र में महिलाओं की प्रगति पर जोर दिया। उन्होंने अपने जीवन के प्रेरक अनुभव साझा करते हुए बेटियों को सशक्त बनाने और उनकी शिक्षा को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। गौरतलब है कि उन्हें उत्तर प्रदेश कला अकादमी पुरस्कार, ‘काशी की शान’, और ‘नारी शक्ति सम्मान’ जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है। वर्तमान में वे काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बसंता कॉलेज में सहायक आचार्या के रूप में कार्यरत हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय के कार्यकारी ट्रस्टी डॉ. अभिजीत सिंह ने नई शिक्षा नीति और बदलती शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को सही शैक्षिक विकल्प चुनने के महत्व के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर सांख्यिकी विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश सिंह, प्रो. उषा सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रिया कुमारी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गोनिका वर्मा और आराधना ने किया।