मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की हालिया फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों को पूरी तरह निराश कर दिया। 180 करोड़ रुपये के बड़े बजट से बनी यह फिल्म वैश्विक स्तर पर केवल 60.4 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी। फिल्म के रिलीज से पहले काफी चर्चा थी, लेकिन दर्शकों से खास प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण यह बड़ी असफलता साबित हुई।
फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले जैकी श्रॉफ ने ‘बेबी जॉन’ की असफलता को लेकर अपने विचार साझा किए। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर्स पर इसका असर होता है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट में विश्वास के साथ भारी निवेश किया, और जब उन्हें इसकी भरपाई नहीं होती, तो यह दुखद है।साथ ही उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर आप चाहते हैं कि आपकी परफॉर्मेंस सराही जाए और फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे। मुझे ‘बेबी जॉन’ की असफलता का दुख है, लेकिन यह दुख अपने लिए नहीं, बल्कि उन प्रोड्यूसर्स के लिए है जिन्होंने इतनी मेहनत और पैसा लगाया।

‘बेबी जॉन’ दक्षिण भारतीय फिल्म निर्माता एटली की तमिल हिट फिल्म ‘थेरी’ की हिंदी रीमेक है। वरुण धवन ने लीड रोल निभाया, जबकि कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए।
फिल्म के फ्लॉप होने ने फिल्म उद्योग में चर्चा का विषय बना दिया है। बड़े बजट और स्टारकास्ट होने के बावजूद फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में विफल रही। जैकी श्रॉफ का कहना है कि ऐसी असफलताएं प्रोड्यूसर्स के लिए नुकसानदायक होती हैं और फिल्म निर्माण में जुड़े हर व्यक्ति को इसका ध्यान रखना चाहिए।