वाराणसी I आगामी त्योहारों – होली, रमज़ान और ईद-उल-फितर को शांतिपूर्वक मनाने के उद्देश्य से Police उपायुक्त Varuna Zone श्री चंद्रकान्त मीना की अध्यक्षता में थाना लोहता में एक पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर Police उपायुक्त वरुणा जोन, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया, थाना प्रभारी लोहता, क्षेत्रीय समाजसेवी, पार्षद, पूर्व पार्षद और होलिका दहन व होली जुलूस आयोजक शामिल हुए।

Meeting के दौरान, श्री चंद्रकान्त मीना ने सभी उपस्थित जनों से निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्देश दिए:
होलिका दहन और जुलूस परंपरागत स्थानों से ही हों
उन्होंने अपील की कि होलिका दहन परंपरागत स्थानों पर और पूर्व निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएं। साथ ही, Peace Committee अपने स्वयं सेवकों को पहचान पत्र देकर तैनात करें।
होली का पर्व भाईचारे का प्रतीक है
रंग गुलाल उड़ाते समय शांति बनाए रखें और किसी प्रकार की छेड़खानी या विवाद से बचें। अन्य समुदाय के स्थलों पर रंग न फेंके जाने की अपील की गई।
नशे और हानिकारक रंगों से बचें
Police उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की कि होली और ईद के अवसर पर किसी भी प्रकार का नशा (शराब, गांजा आदि) न करें और केमिकलयुक्त रंगों का प्रयोग न करें।
संदिग्ध वस्तु या सूचना पर सतर्क रहें
किसी भी संदिग्ध वस्तु या सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी और सहायक पुलिस आयुक्त को सूचित करने की सलाह दी गई।
सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें
नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाली अफवाहों से बचें और इस प्रकार के संदेशों को फॉरवर्ड न करें।
शांति बनाए रखने की अपील
क्षेत्रीय समाजसेवियों और संगठन पदाधिकारियों से अपील की गई कि वे त्योहारों को शांति से मनाएं ताकि किसी प्रकार की कानून और शांति व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।