जयपुर I पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति में अब सुधार हो रहा है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों को भी अलर्ट पर रखा गया है। देवनानी सोमवार को पटना में आयोजित 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे, जहां यह घटना हुई।
कौन हैं वासुदेव देवनानी?
वासुदेव देवनानी अजमेर में जन्मे और एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान दिया और उदयपुरा स्थित विद्या भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज के डीन बने। उनका विवाह रिटायर्ड शिक्षिका इंदिरा देवनानी से हुआ और उनके एक बेटा व दो बेटियां हैं।