वाराणसी I वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की सीमा का दायरा अब तीन जिलों तक बढ़ गया है। VDA के इस विस्तार में मिर्जापुर और चंदौली जिलों के साथ वाराणसी के राजातालाब, पिंडरा और सदर तहसील के गांवों को भी शामिल किया गया है। अब VDA की कुल सीमा 793 वर्ग किलोमीटर हो गई है, जिसमें 635 गांव शामिल हैं। इन जिलों में VDA के सब जोनल कार्यालय भी खोले जाएंगे, जिसके लिए जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
स्थायी कार्यालय बनने तक चंदौली के नियमताबाद और मिर्जापुर के बसारतपुर ग्राम पंचायत भवनों में हर सोमवार को सुबह 10 से 2 बजे तक अस्थायी कार्यालय संचालित किए जाएंगे। VDA उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि वाराणसी और इसके आसपास के इलाकों में जनसंख्या वृद्धि और औद्योगिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी को देखते हुए यह विस्तार किया गया है।
VDA के गठन के बाद यह तीसरा बड़ा विस्तार है। 1978 और 2016 में भी सीमा विस्तार के लिए संशोधन किया गया था। इस बार 215 राजस्व ग्रामों के 280.65 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को विकास क्षेत्र में जोड़ा गया है। इस विस्तार से वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में नियोजित विकास और निर्माण कार्यों को गति मिलेगी।
चंदौली की तहसील सकलडीहा के 2 गांव और PDDU नगर तहसील के 54 गांव, जबकि मिर्जापुर की चुनार तहसील के 17 गांव VDA के दायरे में आए हैं। इन गांवों में बिहरा, खैरूद्दीनपुर, कनेरा, महादेवपुर, सलेमाबाद, चुरामनपुर और सुल्तानपुर खास जैसे गांव शामिल हैं।
वाराणसी के राजातालाब, पिंडरा और सदर तहसील के गांव
- राजातालाब तहसील: सरौनी, कुरौना, गंगापुर, हरदासपुर, मीरावन आदि।
- पिंडरा तहसील: बहुतारा, कैथौली, सोनवरसा, अजईपुर आदि।
- सदर तहसील: सरैया, अहिरौली, भटौली, फतेहपुर, महादेवपुर आदि।
VDA के इस विस्तार से वाराणसी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सड़क, पानी, बिजली और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास को गति मिलेगी। इस कदम से क्षेत्र में औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे।