VDA : काशी-सारनाथ एक्शन प्लान के क्रियान्वयन को लेकर उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

Varanasi : पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित “एक्शन प्लान फॉर काशी एंड सारनाथ” के सफल क्रियान्वयन को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) कार्यालय में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता VDA के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने की। यह बैठक मंडलायुक्त द्वारा 28 जून को आहूत समीक्षा बैठक के निर्देशों के अनुपालन में बुलाई गई थी।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि काशी के 18 चिन्हित प्रमुख स्थलों पर सौंदर्यीकरण, पुनर्निर्माण और सुव्यवस्थित विकास के कार्य किए जाएंगे। इनमें मुख्य रूप से एयरपोर्ट से लेकर गोदौलिया तक का मार्ग शामिल है, जिसमें सड़कें, भवन, ट्रैफिक, फसाड पेंटिंग, पेयजल, शौचालय और स्ट्रीट वेंडर्स की स्थिति को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
VDA : काशी-सारनाथ एक्शन प्लान के क्रियान्वयन को लेकर उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न VDA : काशी-सारनाथ एक्शन प्लान के क्रियान्वयन को लेकर उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

प्रमुख बिंदुओं में शामिल हैं:

  • टूटी सड़कों की मरम्मत, कच्चे हिस्सों को पक्का करना (PWD के समन्वय से)।
  • बेतरतीब साइनबोर्ड हटाना और नए साइनबोर्ड VDA द्वारा लगाना।
  • ट्रांसफॉर्मर की फेंसिंग, पोल की पेंटिंग, वायरिंग का निपटारा और मीडियन की मरम्मत।
  • थीम बेस्ड फसाड पेंटिंग, चाय की दुकानों व ईटरीज का मानकीकरण व हाइजीनिक पुनःविकास।
  • टोटो व थ्री-व्हीलर के अनाधिकृत प्रवेश पर रोक हेतु स्थायी/अस्थायी बोलार्ड लगाना।
  • ठेले-खोमचे को पुनः डिज़ाइन कर व्यवस्थित करना, जैसा सारनाथ में हुआ है।
  • 18 चिन्हित चौराहों (गिलट बाजार, लहुराबीर, गोदौलिया आदि) का सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण।
VDA : काशी-सारनाथ एक्शन प्लान के क्रियान्वयन को लेकर उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न VDA : काशी-सारनाथ एक्शन प्लान के क्रियान्वयन को लेकर उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक शौचालयों का री-डिज़ाइन, बैनर-पोस्टर हटाना, अनाधिकृत होर्डिंग्स को हटाना और पौधों की व्यवस्था भी की जाएगी। बैठक में नगर निगम, जिला प्रशासन, डूडा, ट्रैफिक पुलिस, PWD, विद्युत अनुभाग और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

VDA : काशी-सारनाथ एक्शन प्लान के क्रियान्वयन को लेकर उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न VDA : काशी-सारनाथ एक्शन प्लान के क्रियान्वयन को लेकर उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

इस एक्शन प्लान के माध्यम से वाराणसी के प्रमुख मार्गों और स्थलों को पर्यटन के अनुरूप आकर्षक और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में तेज़ी से कार्य शुरू किया जाएगा।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *