वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने पांच सहायक अभियंताओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। यह निर्णय प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशन में लिया गया।
आदेश के अनुसार, सहायक अभियंता संजीव कुमार को नगवां और भेलूपुर का जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रकाश कुमार को सारनाथ, जैतपुरा और आदमपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, सिंह गौरव जय प्रकाश को रामनगर और मुगलसराय का जोनल अधिकारी बनाया गया है।
शिवाजी मिश्रा को सिकरौल और शिवपुर क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि प्रमोद कुमार तिवारी को निर्माण विभाग में तैनात किया गया है। वीडीए प्रशासन ने इन बदलावों को प्राधिकरण के कार्यों में अधिक प्रभावशीलता और दक्षता लाने के उद्देश्य से लागू किया है।