वाराणसी। गणतंत्र दिवस पर एक आपराधिक मुकदमे में नामजद व्यक्ति से विद्यालय में ध्वजारोहण कराने के मामले में दीपापुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष सिंह को निलंबित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अरविंद पाठक ने जांच के बाद यह कार्रवाई की। इस निलंबन के बाद शिक्षा विभाग में हलचल मच गई है।
ग्राम प्रधान संतोष यादव ने बीएसए को शिकायत दी थी कि विद्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस पर एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति से झंडा फहरवाया गया और प्रधानाध्यापक ने उससे हाथ भी मिलाया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि बीएसए अरविंद पाठक के निर्देश पर शिकायत की जांच कराई गई थी, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई।