वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग में पीएचडी कोर्सवर्क 2022 के छात्रों की कक्षाएं 16 दिसंबर से शुरू होंगी। विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि सभी छात्र 14 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे विभाग में संपर्क करें।
उन्होंने कहा कि कक्षाओं में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। साथ ही, कोर्सवर्क को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। छात्रों से समय पर उपस्थित होने और सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाने का अनुरोध किया गया है।
महत्वपूर्ण तिथियां :-
- 14 दिसंबर : विभाग में संपर्क की अंतिम तिथि।
- 16 दिसंबर : कक्षाओं का आरंभ।
छात्रों को सत्र के दौरान अनुशासन बनाए रखने और पाठ्यक्रम की प्रक्रियाओं में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।