वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गृह विज्ञान विभाग में पीएचडी पंजीकरण के लिए शोध समिति की बैठक 21 जनवरी को आयोजित होगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार ने जानकारी दी कि इस बैठक में छात्र-छात्राओं का मौखिक परीक्षा (वायवा) और पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन होगा।
डॉ. आशुतोष ने बताया कि यह बैठक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकायाध्यक्ष के कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे से आरंभ होगी। शोध समिति की यह प्रक्रिया पीएचडी पंजीकरण के लिए आवश्यक है।