वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग में बी.ए. तृतीय और पंचम सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षाएं क्रमशः 4 जनवरी और 8 जनवरी को आयोजित होंगी। विभागाध्यक्ष प्रो. रेखा ने बताया कि तृतीय सेमेस्टर (मेजर) की परीक्षा 4 जनवरी को और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 8 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे तक समाज विज्ञान संकाय में होगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति अनिवार्य है। अनुपस्थित रहने पर अंकपत्र अधूरा रहेगा और परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं की जाएगी।
वहीं, इतिहास विभाग में प्राचीन इतिहास विषय (महाविद्यालय) की शोध सलाहकार समिति की बैठक 23 दिसंबर को होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. जया कुमारी आर्यन ने बताया कि यह बैठक सत्र 2019 और 2021 के शोध छात्रों के लिए आयोजित की गई है। यह बैठक पूर्वाह्न 11 बजे विभाग में होगी और इसमें सभी शोध छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है।