वाराणसी। 68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जगतपुर इंटर कॉलेज, जगतपुर के छात्र विकास कुमार ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और 3000 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित की। यह प्रतियोगिता डॉ. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, बड़ा लालपुर चांदमारी, वाराणसी में आयोजित की गई थी।
विकास कुमार, जो एनसीसी के छात्र भी हैं। इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रधानाचार्य विपिन चंद्र राय ने गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खेल अध्यापक डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि विकास राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक जीतकर प्रदेश और विद्यालय का नाम रोशन करेगा।
विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकों और कर्मचारियों ने भी विकास को बधाई और शुभकामनाएं दीं, उम्मीद जताते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक जीतकर विद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे।