झारखंड। हजारीबाग में महाशिवरात्रि के अवसर पर झंडा और चोंगा लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच जबरदस्त हिंसा भड़क उठी। इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन स्थित हिंदुस्तान चौक पर दोनों पक्षों के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमें जमकर पत्थरबाजी हुई।
हिंसक भीड़ ने इलाके में खड़े वाहनों को निशाना बनाया और दो मोटरसाइकिल, एक कार, एक टेंपो सहित कई वाहनों में आग लगा दी। इसके अलावा, एक दुकान को भी आग के हवाले कर दिया गया। इस झड़प में कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस के अनुसार, मामूली विवाद ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया, जिससे दोनों समुदायों के बीच हिंसक टकराव हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है।