Vishalakshi Temple: हैदराबाद के श्रद्धालु ने भेंट किया माता विशालाक्षी को रजत मुकुट, विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक ने देवी को किया अर्पित

Vishalakshi Temple: वाराणसी में स्थित शक्तिपीठ माता विशालाक्षी देवी (Vishalakshi Temple) को फाल्गुन शुक्ल पक्ष दशमी तिथि, रविवार को आधा किलो वजन का मुकुट धारण कराया गया। हैदराबाद के एक श्रद्धालु ने माता के दोनों विग्रहों को दो मुकुट भेंट किया। रविवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने माता को मुकुट धारण कराया।

Vishalakshi Temple

इसके पूर्व सनातनप्रेमी मिश्र ने प्रात: माता का विधि विधान से अभिषेक किया। पंचामृत से स्नान कराने के बाद माता का नवीन वस्त्र, हार और पुष्प से अलंकार किया। इसके बाद मिश्र ने दोनों विग्रहों को रजत मुकुट धारण कराया।

अलंकार के बाद माता की आरती हुई। हैदराबाद के श्रद्धालु ब्रम्हाइया कुराबाला कोटा और जय जी ने आधा किलो वजन का दो मुकुट भेंट किया था, जिसे रविवार को माता को अर्पित किया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

One thought on “Vishalakshi Temple: हैदराबाद के श्रद्धालु ने भेंट किया माता विशालाक्षी को रजत मुकुट, विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक ने देवी को किया अर्पित

  1. Pingback: Arunachaleshwarar Temple : भारत में यहां है विश्व का सबसे...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *