वाराणसी। विशेश्वरगंज के व्यापारियों ने नगर निगम के कर्मचारियों को बाड़ा नंबर 5 के कूड़ा घर में कचरा फेंकने से रोक दिया। व्यापारियों का कहना है कि जब तक कचरा फेंकने का समय निर्धारित नहीं किया जाएगा, तब तक वे यहां कचरा नहीं फेंकने देंगे। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि कूड़ा घर पहले से ही पूरी तरह भर चुका है, जिससे इलाके में गंदगी और असुविधा बढ़ रही है।

व्यापारी राहुल अग्रहरि ने बताया कि यह क्षेत्र पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी है, जहां दूध मंडी, ऑटो स्टैंड और टोटो वालों की भीड़भाड़ रहती है। ऐसे में नगर निगम की कूड़ा गाड़ी भी इस छोटी जगह में समस्या पैदा कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी स्थिति में व्यापारी कहां जाएं।

व्यापारियों ने नगर निगम से मांग की है कि समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए और साफ-सफाई के लिए समय और स्थान का निर्धारण किया जाए।