Voter List Correction: वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने की तैयारी शुरू

नई दिल्ली I मतदाता सूची (Voter List) में हेरफेर के आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने वोटर आईडी (Voter I’D) को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मंगलवार को केंद्रीय गृह सचिव, विधायी सचिव और UIDAI के सीईओ के साथ चर्चा करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

हाल ही में डुप्लिकेट Voter I’D को लेकर संसद में हंगामा हुआ था, जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सवाल उठाए थे। चुनाव आयोग ने भरोसा दिलाया है कि अगले तीन महीनों में इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।

जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 में किए गए संशोधन के तहत निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी स्वैच्छिक आधार पर मतदाताओं से आधार नंबर की जानकारी मांग सकते हैं। हालांकि, सरकार ने स्पष्ट किया है कि आधार लिंकिंग अनिवार्य नहीं होगी और जो मतदाता आधार लिंक नहीं कराएंगे, उनके नाम सूची से नहीं काटे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *