Varanasi : उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष और वाराणसी जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रजा नाथ शर्मा ने केंद्र सरकार पर वक्फ़ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) को जबरन पारित कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे संविधान विरोधी कदम बताते हुए कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।

प्रजा नाथ शर्मा ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि लोकसभा में देर रात कार्यवाही बाधित कर जबरदस्ती वक्फ़ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill ) पास कराया गया, जिससे समाज में विभाजन की स्थिति पैदा होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी सांसदों को बहस में बोलने तक की अनुमति नहीं दी गई। यहां तक कि नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को भी अपनी बात रखने का अवसर नहीं दिया गया।

उन्होंने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया (dictatorial attitude) अपनाने और लोकतंत्र के खिलाफ़ कार्य करने का आरोप लगाया। साथ ही, उन्होंने उन विपक्षी सांसदों की सराहना की, जिन्होंने देर रात तक संसद में इस बिल के विरोध में डटे रहे और इसे निरस्त करने की मांग उठाई।