Water level : राजातालाब के शाहंशाहपुर गांव में बढ़ते बाढ़ के पानी से फसलें डूबीं, संपर्क मार्ग कटने की आशंका

Varanasi : राजातालाब क्षेत्र के शाहंशाहपुर गांव में वरुणा नदी और उसकी सहायक नदियों के Water level में वृद्धि के कारण बाढ़ का पानी लगातार फैलता जा रहा है। गांव के कई खेत जलमग्न हो चुके हैं, जिससे धान और अन्य फसलें पूरी तरह से डूब गई हैं। इससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है।

शाहंशाहपुर-मगरहा मार्ग पर बाढ़ का पानी इस कदर फैल चुका है कि सड़क पर लहरें उठने लगी हैं। इसके चलते इस मार्ग से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि Water level इसी तरह बढ़ता रहा, तो गांव का मुख्य संपर्क मार्ग पूरी तरह कट सकता है और गांव का बाकी क्षेत्र से संपर्क टूट जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
Water level

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अब तक प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी राहत कार्य या जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई है। हालात बिगड़ते जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीणों में नाराजगी है। लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू किए जाएं, ताकि फसलों और जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Water level : राजातालाब के शाहंशाहपुर गांव में बढ़ते बाढ़ के पानी से फसलें डूबीं, संपर्क मार्ग कटने की आशंका Water level : राजातालाब के शाहंशाहपुर गांव में बढ़ते बाढ़ के पानी से फसलें डूबीं, संपर्क मार्ग कटने की आशंका

किसानों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि नुकसान का आंकलन कर उन्हें मुआवजा दिया जाए और संपर्क मार्ग की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ की स्थिति अगर समय रहते नहीं संभाली गई, तो यह आने वाले दिनों में और विकराल रूप ले सकती है।

Water level

शाहंशाहपुर जैसे तटवर्ती क्षेत्रों में लगातार बढ़ते Water level ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रशासन को सक्रियता और तत्परता दोनों दिखानी होगी, वरना गांव के लोग फसल, मकान और जीविका तीनों से हाथ धो सकते हैं।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *