वाराणसी। काशी में ठंड का असर धीरे-धीरे महसूस किया जाने लगा है। सुबह और शाम ठंडक का प्रभाव बढ़ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण वाराणसी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से क्रमश: 2.3 और 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है। सुबह के समय बाहरी इलाकों में कोहरा देखा गया, जबकि दिन चढ़ने के साथ धूप का असर महसूस हुआ। हालांकि, शाम ढलते ही ठंडक बढ़ने लगी है।
मौसम वैज्ञानिक प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते ठंड में बढ़ोतरी हो रही है और आगामी दिनों में ठंड और तेज होने की संभावना है।
वाराणसी की वायु गुणवत्ता लगातार खराब स्थिति में है। शुक्रवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 125 दर्ज किया गया, जो लगातार दूसरे दिन इसी स्तर पर रहा। सबसे प्रदूषित इलाका अर्दली बाजार रहा, जहां AQI 165 पर पहुंच गया। मलदहिया का AQI 144, भेलूपुर का 124 और बीएचयू का 68 दर्ज किया गया। इसके साथ ही अर्दली बाजार में पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 385 और पीएम 10 की अधिकतम मात्रा 411 तक पहुंची। इसके अलावा कार्बन और नाइट्रोजन के स्तर भी चिंताजनक रहे। भेलूपुर में पीएम 2.5 की अधिकतम मात्रा 267 और पीएम 10 की मात्रा 221 दर्ज की गई।
विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ प्रदूषण के स्तर में भी वृद्धि हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी गई है।